गर्म बीयर ठंडी चाय, जानिए बाल ठाकरे की लाइफस्टाइल के बारे में

बाल केशव ठाकरे या बालासाहेब ठाकरे एक ऐसी शख्सियत जो अपने बयानों, कार्टूनों और लेखों से हमेशा चर्चा में रही. जिन्हें उनके चहेतों ने हिंदू हृदय सम्राट से नवाजा. हम बात कर रहे हैं बाल ठाकरे की. जही हां, वो बालासाहेब ठाकरे जो अपनी हर बात बेबाकी से रखते थे चाहे वो देशहित मसले पर हो या फिर खुद के खान-पान को लेकर. उन्होंने जितने भी इंटरव्यू दिए उसमें उन्होंने हमेशा अपने किए को सही ठहराया भी. चाहे वो शराब पीने की हो या फिर नॉनवेज खाने को लेकर.
खास ब्रैंड की बियर और सिगार के थे शौकीन
शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे खाने के शौकीन थे. उन्हें सबसे ज्यादा घर का खाना पसंद आता था. इसके अलावा वो सीफूड के दीवाने थे. वहीं चर्चगेट स्थित गॉर्डन रेस्टोरेंट का इटैलियन पास्ता उन्हें बहुत पसंद था. बाल ठाकरे हमेशा वहीं पास्ता मंगाकर खाते थे. इतना ही नहीं वे खास ब्रैंड की बीयर और सिगार का स्वाद हमेशा लेते थे. मार्को पोलो, थ्री नन्स और हेनरी ब्रैंड के सिगार उनके पसंदीदा थे. जबकि Heineken ब्रैंड की बीयर उनकी फेवरेट थी, लेकिन कैलोरी ज्यादा होने की वजह से उन्होंने बीयर छोड़कर वाइट वाइन पीना शुरू कर दिया था. Sham Chougule's Chantili की वाइट वाइन वो रोजाना पीते थे. इसमें खास बात यह थी कि वे गरम बीयर और ठंडी चाय को तरजीह देते थे. गर्म बीयर से मतलब कि वे बीयर को फ्रीजर में रखकर चिल्ड नहीं करते थे, नॉर्मल टेंपरेचर पर रखी बीयर उन्हें पसंद थी.
हालांकि वे अपने ये शौक घर में पूरा करते थे, पब्लिक प्लेस में सिगार और वाइन पीना वे अच्छा नहीं मानते थे. इसके पीछे उनका तर्क था कि वे लोगों के सामने जेंटलमैन दिखना पसंद करते थे. उनके ये महंगे ब्रैंड के पाइप और सिगार उनके दोस्त लाकर दिया करते थे जो विदेश जाते थे



मुंबई के इन रेस्टोरेंट्स का खाना पसंद था
एक ऑनलाइन पोर्टल अपरक्रस्टइंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बाला साहेब ने खुद को फूडी बताया था. उन्होंने बताया कि वे शुरुआती दिनों में अच्छा खाना पसंद करते थे. वे मुंबई के बेहतरीन रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करते और घर में खाते थे. इसके अलावा उन्हें उनकी पत्नी के हाथ का बना महाराष्ट्रीयन खाना और सीफूड काफी पसंद था. उन्हें वर्ली के फ्लोरा रेस्टोरेंट का चाइनीज खाना भी लुभाता था.
(ये है अमिताभ बच्चन की डाइट, 75 में भी दिखते हैं फिट)


पॉलिटिक्स की वजह सब छूट गया
पॉलिटिक्स में आने के बाद खान-पान की ये चीजें छूट गईं लेकिन वाइन और सिगार वे पीते रहे. बीमारी के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने नॉनवेज खाना छोड़कर शुद्ध शाकाहारी खाने लगे. उनके खाने में मटन बिरयानी और प्रॉम्फ्रेट फिश की जगह स्टीम्ड या बॉइल्ड राइस ने ले ली. वे मिर्च मसाले वाले खाने को न कह दिया था. दाल, चावल, सब्जी और 2 से 3 रोटी खाने लगे थे.
(संजीदा नवाजुद्दीन की पसंदीदा डिश)



अच्छे कुक भी थे बाला साहेब ठाकरे
ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे अच्छा खाना भी पका लेते थे. यूएस में जब आर्टिस्ट ब्रैडफोर्ड के साथ तो वे सूप, चीज एग्स और क्रीम क्रैकर बिस्किट्स बनाते थे.
(फिल्मों में आने से पहले फल बेचते थे, खोली थी सैंडविच की दुकान)