महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी बोले- शिवसेना की बजाय कांग्रेस बीजेपी को दे समर्थन

बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी  चाहते हैं कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के बदले भाजपा को समर्थन दे. कुमारस्वामी के अनुसार शिवसेना एक कट्टर हिदुत्व वाली पार्टी है. कुमारस्वामी के मीडिया सलाहकार चंदन धोरे ने आईएएनएस से उनके (कुमारस्वामी) के हवाले से कहा, "कांग्रेस महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन में कट्टर हिंदुत्वावादी शिवसेना के बदले अपेक्षाकृत एक नरम हिंदुत्ववादी भाजपा को समर्थन दे तो बेहतर होगा, क्योंकि दोनों दक्षिणपंथी पार्टियां सिक्के के दो पहलू हैं.
कुमारस्वामी की टिप्पणी 21 अक्टूबर के महाराष्ट्र चुनाव के लगभग एक महीने बाद भी नई सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में आई है.


चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने जीत दर्ज की थी, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों दलों की राहें जुदा हो गईं. धोरे ने कहा, "महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन में सांप्रदायिक शिवसेना के साथ धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस और उसकी सहयोगी राकांपा द्वारा गठबंधन करने की चल रही कोशिशों पर उनसे उनकी राय पूछी गई, क्योंकि कांग्रेस ने मई 2018 में कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनाने में उनकी पार्टी जद(एस) का समर्थन किया था. कुमारस्वामी सोमवार को राज्य के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में बेलगावी में थे, जहां वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में पांच दिसंबर के उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए थे. कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए पांच दिसंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. :


उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था, और उसी तरह चुनाव में कांग्रेस-राकांपा के बीच गठबंधन था. भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की, शिवसेना ने 56 सीटें जीती। जबकि राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं. लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूट गया, और अब वह कांग्रेस-राकांपा की मदद से सरकार बनाने की कोशिश में है.


Popular posts
आज इंदौर से होगी संजीवनी क्लिनिक की शुरूआत, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
Image
बीते दिनों जमीयत उलेमा मधय प्रदेश सिरोंज ने गाज़ी वाली अहमद वाली चिश्ती के नेतृत्व में Nrc और Caa खिलाफ विशाल आंदोलन किया
Image
जिलानी बने मुस्लिम समाज रीवा संभाग के प्रभारी एवं संयोजक
Image
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुये दुखद हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की मौत और कई के गंभीर होने की खबर से मन विचलित है।
Image
मजलिस में जुटे 300 से ज्यादा मदारिस, बोले हालात दुरुस्त होना चाहिए! (इसको मेन हेडिंग बनाएं) फोटो मुफ्ती -मुफ्ती-ए-आजम की सरपस्ती में हुआ कार्यक्रम
Image