आज इंदौर से होगी संजीवनी क्लिनिक की शुरूआत, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

  • इंदौर में 29 क्लिनिक प्रारंभ किए जाने है
    100 से अधिक मरीजों का उपचार करने पर डॉक्टर को मिलेगा इनसेंटिव


  • इंदाैर. दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर मप्र में शिनवार से संजीवनी क्लिनिक प्रारंभ होने जा रहे है। शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में इस क्लिनिक का शुभारंभ कर योजना की शुरूआत करेंगे। इस योजना के तहत सौ मरीज से ज्यादा देखने पर डॉक्टर को प्रति मरीज इनसेंटिव दिया जाएगा। शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारी व्यवस्था का मुआयना करने निपानिया में तैयार हुई संजीवनी क्लिनिक पहुंचे।



    भोपाल से क्वालिटी कंट्रोल यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज शुक्ला और उनकी टीम भी इंदौर आई। इसके अलावा वे मुख्यमंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आबादी के हिसाब से इंदौर में 29 संजीवनी क्लिनिक शुरू होने है, लेकिन फिलहाल एक ही क्लिनिक शुरू किया जा रहा है।