बीते दिनों जमीयत उलेमा मधय प्रदेश सिरोंज ने गाज़ी वाली अहमद वाली चिश्ती के नेतृत्व में Nrc और Caa खिलाफ विशाल आंदोलन किया


जमीयत उलमा मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष गाज़ी वली अहमद के नेतृत्व में हजारों मुस्लिमों ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम संजय जैन को ज्ञापन सौंपा गया ।
गाज़ी ए मिल्लत मौलाना गाज़ी वाली अहमद ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा के यह बिल इंसानियत के खिलाफ है यह सरकार मुसलमानों आजमा रही है फिर दलित और आदिवासी भाइयों का नंबर है हम सभी सेकुलर ताकतों से अपील करते हैं कि वह मैदान में आए और इसके खिलाफ आवाज उठाएं वही शहर काजी गुना नूर उल्ला योसुफजई ने कहा यह मनुस्मृति को लाने का प्लान तैयार करा जा रहा हैं... इस विशाल विरोध प्रदर्शन में भोपाल से मौलाना अब्दुल मजीद सालार ने शिरकत की डॉक्टर वकील अहमद नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड . मुफ्ती यूसुफ साहब सिहोरा से मुफ्ती आबिद कुरवाई से और सिरोंज के सभी मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे वहीं कई अन्य दलित और हिंदू संगठनों के लोगों ने भी इस बिल की मुखालिफत दर्ज कराई