मजलिस में जुटे 300 से ज्यादा मदारिस, बोले हालात दुरुस्त होना चाहिए! (इसको मेन हेडिंग बनाएं) फोटो मुफ्ती -मुफ्ती-ए-आजम की सरपस्ती में हुआ कार्यक्रम

मजलिस में जुटे 300 से ज्यादा मदारिस, बोले हालात दुरुस्त होना चाहिए!  फोटो मुफ्ती
-मुफ्ती-ए-आजम की सरपस्ती में हुआ कार्यक्रम
भोपाल ब्यूरो
मदारिस से दी जाने वाली तालीम आखिरत की तैयारी का हिस्सा कही जा सकती है। इस तालीम को दुनिया की भलाई और लोगों के फायदों के लिए भी कायम किया जाना चाहिए। कोई भी मुल्क यहां बसने, रहने और यहां सांस लेने वालों से आबाद होता है, इसके वजूद को कायम रखने में इसकी अवाम का ही सबसे बड़ा योगदान होता है। मुल्क की सरजमीं का कर्ज चुकाने के लिए हर हिन्दुस्तानी हमेशा आगे रहा है और उसे इस बात का सुबूत देने की जरूरत नहीं है कि वह मुल्क के लिए वफादार भी है, जिम्मेदार भी और यहां की विरासत का हकदार भी।
मुफ्ती-ए-आजम अब्दुल रज्जाक साहब ने यह बात कही। वे फंदा स्थित जामिया हुसैनिया में आयोजित राब्ता-ए-मदारिस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। दो नशिस्तों में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के करीब 300 से ज्यादा मदरसों के जिम्मेदार यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने आए दारुल उलूम देवबंद के अमीर उल हिंद मौलाना कारी उस्मान साहब और मौलाना शौकत बस्तवी ने एनआरसी और सीएए को लेकर भी मदारिस के नाजिमों से बात की। उन्होंने कहा कि किसी कानून में इस बात को जगह नहीं दी जा सकती कि कोई सरकार एक इंसान को दूसरे इंसान से कमतर या अलग समझे या करार दे। उन्होंने कहा कि सियासी हुकूमतें आती-जाती रहती हैं, इनके अपने निजाम हो सकते हैं, लेकिन यह हिन्दुस्तान है, यहां लोगों को एक-दूसरे से मुहब्बत, प्यार और आपसी भाईचारे के साथ जिंदगी गुजारने की आदत है, वह इससे अलग होकर जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते। कार्यक्र में ताजुल मसाजिद के नाजिम पीर शिराज मियां साहब, काजी मुश्ताक अली नदवी, मौलाना गाजी वली अहमद साहब सिरोंज, मौलाना जका उल्लाह, मौलाना तसव्वुर, अशफाक उर्रेहमान, हाफिज तकी, मौलाना मुही उद्दीन, मौलाना रेहमत उल्लाह, मौलाना हसीब, मुफ्ती कलाम साहब, मुफ्ती मेहफूज साहब, सईद उल्लाह खान, काजी नूर उल्लाह युसूफजई, काजी सैयद अनस अली नदवी, गाजी अब्दुस्समद आदि भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद मदरसा जामिया हुसैनी पर बनने वाली सालार मंजिल की संग-ए-बुनियाद भी रखी गई।
----------------------------------