मध्य प्रदेश तहफ्फुज ओकाफ कमेटी की बैठक में बोले जिलानी

वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर हुई प्रदेश स्तरीय बैठक मुफ्ती ए आजम मुफ्ती अब्दुल रज्जाक खान साहब की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश में वक्फ संपत्ति की सुरक्षा को लेकर कमेटियों का गठन किया जाएगा पूरे प्रदेश में करोड़ों अरबों की ओसिया जायदाद का जो बुरा हाल है उसको देखते हुए यह फैसला किया गया


बैठक कई अलग-अलग चरणों में हो चुकी है मुस्लिम समाज के हर वर्ग बैठक में मौजूद रहा


वही इस बार की बैठक में जिलानी ने कहा हमें हर तरीके से वक्फिय संपत्ति को बचाना होगा यह हमारी धरोहर है हमारे पुरखों की अमानत है और हमें इसको सही तरीके से आने वाली नस्लों के हाथों में पहुंचाना है अगर यह संपत्ति पूरी तरह से उजागर हो जाए और सही हाथों में पहुंच जाती है तो समाज के हर व्यक्ति के लिए यह फायदेमंद होगा खास तौर पर मुस्लिम समाज शिक्षा में बहुत पीछे हैं उसकी वजह यह है कि बच्चों को सही संसाधन की उपलब्धि नहीं हो पाती है अगर इन संपत्तियों का सही तरह से इस्तेमाल हो जाए तो जो ख्वाब हमारे पूर्वजों ने देखे थे वह जरूर पूरे होंगे और हम देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे